लो सुन लो.. बने-बिगड़े चुनावी समीकरण की कहानी, मधु आचार्य की जुबानी
Oct 25, 2024, 16:18 IST
RNE Special. Rajasthan विधानसभा उपचुनाव में एक पखवाड़े पहले जैसे समीकरण दिखते थे वे पूरी तरह बदल गये हैं। किरोड़ीलाल मीणा को लेकर भाजपा में नुकसान की आशंका खत्म हो गई। इससे कांग्रेस जिस लाभ की उम्मीद में थी वह उम्मीद टूटती दिख रही है। हनुमान बेनीवाल इंतजार करते रहे और कांग्रेस ने गठबंधन को अंगूठा दिखा दिया। प्रत्याशी भी ऐसा उतारा है जो भले ही नया चेहरा हो लेकिन प्रतिद्वंद्विता पुरानी है। सलूंबर-चौरासी में कड़ा त्रिकोण बन गया। प्रस्तुत है, देखते ही देखते बदले ऐसे समीकरणों का तथ्यात्मक विश्लेषण करती वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य आशावादी की रिपोर्ट ‘यूं बदल गई राजस्थान की चुनावी तस्वीर’। ‘सात की बात मधु आचार्य आशावादी के साथ’ में इस बार देखिये-सुनिये अंदरखाने चली कवायद और बाहर दिखा उसका असर। https://youtu.be/uT8bzVP1zoE