बिहार में तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगा महागठबन्धन, समन्वय समिति की बैठक में तेजस्वी के चेहरे पर मुहर लगी
Jul 13, 2025, 09:01 IST
RNE Network.
बिहार की राजधानी पटना में महागठबन्धन समन्वय समिति की कल हुई बैठक में तेजस्वी यादव के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पोलो रोड स्थित आवास पर महागठबन्धन समन्वय समिति की बैठक चार घन्टे चली। इस बैठक में सभी पार्टियों ने तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई। राजद की ओर से बैठक होने के बाद कहा गया कि तेजस्वी यादव के चेहरे पर गठबन्धन में कोई संशय नहीं। उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा मानने पर सभी संतुष्ट है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि नीतीश सरकार के पास कोई विजन नहीं है। महागठबन्धन में आंतरिक लोकतंत्र है। सभी को सम्मानजनक सीटें दी जायेगी।