{"vars":{"id": "127470:4976"}}

महाकाल अवतार की सबसे ऊंची मूर्ति बनवाने जा रही ममता बनर्जी, सिलीगुड़ी के माटिगाड़ा में मंदिर परिसर में लगेगी

 

RNE Network.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के मटिगाड़ा में मंदिर परिसर में भगवान शिव के महाकाल अवतार की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की कल घोषणा की है। जिसका शिलान्यास ममता बनर्जी ने विभिन्न धार्मिक समुदायों के नेताओं की मौजूदगी में किया।
 

इस अवसर पर सीएम ममता दीदी ने कहा कि 216 फुट ऊंची इस संरचना में भगवान शिव की 108 फुट ऊंची कांस्य मूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि ' महाकाल महातीर्थ ' नामक यह परिसर 17.41 एकड़ क्षेत्र में बनाया जायेगा। परिसर लगभग ढाई साल में पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के लिए खुलने के बाद इसका संचालन महाकाल मंदिर न्यास करेगा।
 

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने जमीन सौंप दी है और परिसर के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है। यह परिसर दुनिया भर में भगवान शिव के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में से एक होगा। जमीन पर भराव और समतल करने का काम तुरंत शुरू किया जायेगा। इस परिसर में प्रतिदिन एक लाख तीर्थयात्रियों को संभालने की क्षमता होगी।