{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बिहार जीत के बाद पीएम मोदी की नजर अब बंगाल पर, पश्चिमी बंगाल के सांसदों से मोदी ने की चुनाव पर चर्चा

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब प्रधानमंत्री की नजरें पश्चिमी बंगाल की तरफ है। इस राज्य में अगले साल चुनाव होने है। पीएम मोदी अभी से ही ' मिशन बंगाल ' के लिए जुट गए है और पार्टी को भी सक्रिय कर दिया है।
 

मिशन बंगाल के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने कल संसद भवन में पश्चिमी बंगाल से जीते भाजपा सांसदों के साथ बैठक की। उनसे बंगाल की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और मुद्धों को चिन्हित किया। मोदी ने बंगाल में विकास की जरूरतों को भी पार्टी के सांसदों से जाना।
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी बंगाल से आने वाले सभी सांसदों से कहा कि वे चुनावी तैयारी में अभी से जुट जाएं। केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ बंगाल की ममता सरकार की नाकामियों को भी उजागर करें। भाजपा ने अपने पश्चिमी बंगाल के संगठन को भी अभी से सक्रिय कर दिया है।