{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Mohan Bhagwat-Bhajanlal Meeting : जोधपुर में भागवत से मिलने पहुंचे सीएम, 50 मिनट बाद सीधे जयपुर रवाना

 

RNE Jodhpur.
 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक जोधपुर पहुंचे। सीधे लालसागर गए जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में समन्वय मीटिंग चल रही है। दोपहर के सत्र की मीटिंग खत्म होते ही सीएम ने लाल सागर में सरसंघ चालक के लिए बने विशेष आवास और आगंतुकों से मिलने वाले कक्ष में मुलाकात की। बताया जाता है कि लगभग 20 मिनट की इस मीटिंग के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और राष्ट्रीय संगठक वी.सतीश भी मौजूद रहे।


भागवत से भजनलाल की यह मुलाकात और सीएम शर्मा को संघ कैम्प में मिली खास तवज्जो से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। खासतौर पर इस मीटिंग की टाइमिंग काफी चौंकने वाली है। टाइमिंग इसलिए चौंका रही है क्योंकि इससे एक दिन पहले ही वसुंधरा राजे की भागवत से लंबी मीटिंग हुई। ऐसे में माना जा रहा था कि संघ राजे को वरदहस्त दे सकता है। अब भजनलाल को खास सम्मान देकर एक तरह से उन्हें क्लीन चिट और आगे बढ़ने की नसीहत दी गई है।