निर्दलीय सांसद उमेशभाई पटेल का बड़ा बयान, हंगामे से बर्बाद हुए पैसे की वसूली सांसदों से करने को कहा
Updated: Aug 22, 2025, 14:37 IST
RNE Network.
संसद का मानसून सत्र हंगामे से भरा रहने के चलते कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ और निर्धारित की तुलना में बेहद कम समय के लिए काम हो पाया।
इससे नाराज दमन दीव के निर्दलीय सांसद उमेशभाई बाबूभाई पटेल ने कहा कि सदन न चलने पर सांसदों का वेतन व अन्य लाभ रोके जाएं। वेतन में कटौती की मांग करते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कामकाज न होने की वजह से जो पैसा बर्बाद हुआ है, उसे सांसदों की सैलरी से वसूलें।