{"vars":{"id": "127470:4976"}}

लोकसभा में गूंजा एसआई भर्ती घोटाला, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शून्यकाल में उठाया ये मुद्दा

 

RNE Network.

बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल में एसआई भर्ती को रद्द करवाने व आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर में चल रहे धरने का मुद्दा उठा। इस मुद्दे को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया।
 

बेनीवाल ने कहा कि 100 दिन से शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है। उन्होंने कहा कि भर्ती में गड़बड़ियों के मामले में 100 से ज्यादा लोगों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है। 
 

उन्होंने कहा कि युवाओं के हित मे  राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन जरूरी है। वेनिवाल ने पेपरलीक जैसे मामलों में कठोर कानून बनाने व पूर्व में हुए पेपरलीक प्रकरणों की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई।