{"vars":{"id": "127470:4976"}}

​​​​​​​Nagaur का प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना में चयन, शिवराज सिंह ने हनुमान बेनीवाल को बताया

 

RNE Nagaur-New Delhi.

Rajasthan के नागौर जिले का चयन प्रधानमंत्री धन -धान्य कृषि योजना (PMDDKY) में किया गया है। देश के 100 आकांक्षी कृषि जिलों के लिहाज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल को पत्र के जरिये दी है। RLP के सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली में नागौर संसदीय क्षेत्र के कृषि से जुड़े कई विषयों को लेकर कृषि मंत्री से मुलाकात की थी। 

कृषि मंत्री शिवराजसिंह ने सांसद बेनीवाल को लिखे पत्र में बताया है कि PMDDKY अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है।

देश में 100 कृषि आकांक्षित जिलों की पहचान की गई है उनमें राजस्थान राज्य में आपके संसदीय क्षेत्र के नागौर जिले को शामिल किया है। 

क्या होगा PMDDKY में : 

कृषि मंत्री शिवराजसिंह के पत्र के मुताबिक कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, फसल विविधिकरण, पंचायत-ब्लॉक स्तर पर भंडारण, सिंचाई सुविधाएं बढ़ाना आदि काम होंगे। इसके लिए जिला, राज्य और राष्ट्र स्तर पर निगरानी की समितियां बनी है। जिले में कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति कृषि के क्षेत्र में आने वाली सभी कमियों को चिन्हित करेगी जिन्हें दूर किया जाएगा।