{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Anta Election:  रंधावा ने कहा, नरेश मीणा ने कांग्रेस से सम्पर्क ही नहीं किया

रंधावा ने कहा, नरेश मीणा ने कांग्रेस ज्वाइन ही नहीं की, टिकट कैसे देते 
 

RNE Bikaner- Jaipur.
 

अंता विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस का टिकट प्रमोद जैन भाया को देने और नरेश मीणा की ओर से किए जा रहे दावे पर अब प्रदेश प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने बड़ी बात कही है। रंधावा ने कहा है कि अन्ता में नरेश मीणा ने कांग्रेस से सम्पर्क ही नहीं किया। अगर सम्पर्क करते तो विचार करते। कांग्रेस का जो डीएनए है, उसी आधार पर ऊपर से नीचे तक टटोल रहे हैं। 
रंधावा गुरुवार को बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

 

उन्होंने कहा, कांग्रेस अनुशासन वाली पार्टी है,ऐसे में कांग्रेस जॉइन करने से पहले कोई टिकिट चाहे तो ऐसा हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा हमसे मिले नहीं वो बड़े लीडर है हम छोटे लीडर है। मैं भी उनके पास जाता,
 

उन्होंने कभी ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की। कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहते है तो संपर्क करना था। वो चाहते तो कंसीडर कर सकते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सभी योजनाएं बीजेपी ने बंद कर दी ,कानून व्यवस्था क्या चल रहा है, आप सब देख रहे है और पर्ची सीएम को भी आप देख रहे है।
 

डोटासरा ने लाठीचार्ज की निंदा की:
 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना ग़लत है। प्रशासन को चाहिए कि दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर कार्रवाई करें। डोटासरा और रंधावा ने कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निवास पर पहुंचकर शोक जताया।