निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी केंद्रीय बजट
Jan 8, 2026, 12:36 IST
RNE Network.
केंद्र सरकार का बजट 1 फरवरी रविवार को संसद में पेश किया जायेगा। बजट से पहले संसद का सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा, जबकि 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण लोकसभा में पेश किया जायेगा।
आर्थिक सर्वेक्षण में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति, विकास दर और आने वाली चुनोतियाँ का खाका सामने रखा जायेगा। यह बजट मोदी 3.0 सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा। सरकार के लिए यह बजट इसलिए भी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के साथ साथ आम लोगों को राहत देने की उम्मीदें जुड़ी हुई है।