नीतीश की रोजा इफ्तार 23 को तो लालू की रोजा इफ्तार 24 को, दोनों अपने आवास पर देंगे रोजा इफ्तार पार्टी
Mar 22, 2025, 12:49 PM |
मधु आचार्य 'आशावादी'
RNE Network बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और उसको लेकर हर काम राजनीतिक नजरिये से किया जा रहा है। कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, तीनों ही इन दिनों मुस्लिम वोटर को रिझाने में लगे हुए हैं। रोजे के पाक महीनें में रोजा इफ्तार पार्टियों के जरिये ये राजनीतिक दल मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश करते हैं।