केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी
Jul 26, 2025, 10:16 IST
RNE Network.
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ गयी है। चार साल पुराने एक मामले में तेलंगाना के एक कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इस कारण से उनके सामने बड़ा न्यायिक संकट खड़ा हो गया है।
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के चार साल पुराने इस मामले में पेश नहीं होने के कारण तेलंगाना की अदालत ने केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार के खिलाफ यह गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामला 2021 में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के दौरान दर्ज किया गया था।