{"vars":{"id": "127470:4976"}}

8.28 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी, इन मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया

 

RNE Network.

प्रदेश में इन दिनों मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआइआर ) का कार्य चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त विशेष रोल पर्यवेक्षक लगातार इस कार्य की समीक्षा भी साथ साथ कर रहे है। 
 

भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त रोल पर्यवेक्षक ने मंगलवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक की। विशेष रोल पर्यवेक्षक आईएएस अदिति सिंह ने बैठक में पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि आयोग की ओर से लगभग 8.28 लाख मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए गए है।