{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अब विधायकों को जवाब ऑनलाइन भेजने होंगे, विधानसभा के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया

 
RNE Network 16 वीं विधानसभा के 31 जनवरी से आरम्भ हो रहा तीसरा सत्र पूरी तरह से डिजिटल होगा। ये नवाचार विधानसभा में पहली बार आरम्भ हुआ है और इसके व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस सत्र में विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख प्रस्तावों, आश्वासनों व याचिकाओं के जवाब राज्य सरकार के विभागों को नेशनल - ई विधान एप्लिकेशन ( नेवा ) के माध्यम से ही भेजने होंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अनुसार कार्मिकों को बुधवार को नेवा एप्लिकेशन पर कार्य करने, प्रश्नों व प्रस्तावों को उत्तर देने एवं उनके परिचालन की जानकारी का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।