उमर अब्दुल्ला गुस्से में, इंडिया गठबंधन खत्म कर देना चाहिए, कोई मीटिंग नहीं, गठबंधन का कोई नेता नहीं
Jan 9, 2025, 16:07 IST
RNE Network जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज तैश में आकर यहां तक कह दिया कि इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए। लोकसभा चुनाव के बाद से इसकी कोई बैठक नहीं हुई। इस गठबंधन का कोई नेता नहीं। दिल्ली में गठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि यदि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। ताकि हम अपने तरीके से अपना काम तो करें। बाद में कुछ संभलते हुए उन्होंने कहा कि यदि गठबंधन है तो विधानसभा के चुनाव भी मिलकर लड़ने चाहिए। साझा रणनीति बनाकर चलना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि संभवतः दिल्ली चुनाव के बाद इस गठबंधन की कोई बैठक हो।