{"vars":{"id": "127470:4976"}}

विपक्ष कर सकता है बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस तरह के संकेत दिए

 

RNE Network.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
 

 जब उनसे यह पूछा गया कि क्या विपक्ष मिलकर चुनावों का बहिष्कार कर सकता है, तो तेजस्वी यादव ने कहा, इस पर भी चर्चा हो सकती है। हम देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और सभी की क्या राय है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है।
 

तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब विपक्षी दलों के बीच एकजुटता और चुनावी रणनीति को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। तेजस्वी यादव के इस बयान को विपक्ष की ओर से एक संभावित सख्त रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।