{"vars":{"id": "127470:4976"}}

दिल्ली में इंडिया गठबंधन का पैदल मार्च, पार्लियामेंट से ईसी तक वोट चोरी के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन

 

RNE Network.

इंडिया गठबंधन के सांसद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में आज राजधानी दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे।
 

विपक्षी सांसद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) के जरिये कथित तौर पर वोट चोरी का विरोध करेंगे। 
 

इस मार्च में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सहित 300 लोकसभा  और राज्यसभा के सांसद शामिल होने वाले है। इस मार्च में आरजेडी, टीएमसी, डीएमके सहित 25 से ज्यादा दल शामिल होंगे।
 

सांसद सुबह 11.30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए मार्च करेंगे। मार्च को लेकर कांग्रेस या अन्य दलों की ओर से अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया गया है।