{"vars":{"id": "127470:4976"}}

ओवैसी की पार्टी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी, एआईएमआईएम ने महागठबन्धन में शामिल होने की ईच्छा जताई

 

RNE Network.

बिहार में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महागठबन्धन में शामिल होने की ईच्छा लिखित रूप में जताई है। ओवैसी की पार्टी के बिहार अध्यक्ष अख्तूरल इमान ने बाकायदा इसके लिए एक चिट्ठी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखी है और गठबन्धन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की ईच्छा बताई है।
 

ओवैसी की पार्टी के अध्यक्ष ने लालू को लिखी चिट्ठी में कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सेक्युलर वोट न बंटे, इस कारण हम महागठबन्धन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते है। हालांकि अभी तक लालू यादव व आरजेडी की तरफ से इस चिट्ठी पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में सीमांचल से ओवैसी की पार्टी के 5 विधायक जीते थे। मगर बाद में उनमें से 4 विधायक लालू की आरजेडी में शामिल हो गए थे तब ओवैसी ने आरजेडी को खूब भला बुरा कहा था।