{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह का अचानक ओवैसी के पास आया फोन , सर्वदलीय बैठक में बुलाया

 
  • पहले निमंत्रण नहीं था ओवैसी को, पीसी के बीच आया शाह का फोन
RNE, NETWORK .
  • शाह : ओवैसी जी, कहां हैं आप ?
  • ओवैसी : हैदराबाद में ।
  • शाह : दिल्ली आ जाइये। सर्वदलीय बैठक में।
  • ओवैसी : देखता हूं, टिकट की कोशिश कर रहा हूं।
https://youtube.com/shorts/oe5GUqKYTOI?feature=share ये संवाद था देश के गृहमंत्री अमित शाह और एआईएमएम के नेता व हैदराबाद सांसद ओवैसी के बीच का। पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी हैदराबाद में पीसी कर रहे थे और आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सवाल कर रहे थे। आज शाम 6 बजे दिल्ली में संसद भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक जो रही है। पहले इस बैठक के लिए ओवैसी को निमंत्रण नहीं था। बीच पीसी गृहमंत्री शाह का फोन आया। उन्होंने कोशिश करने का कहा। मीडिया को बताया कि टिकट मिल गया और बैठक में पहुंच गया तो अपनी बात सरकार के सामने रखूंगा। मेरे कुछ सवाल है, वो भी रखूंगा।