पैनल से दीगर नाम भी हो सकता है जिलाध्यक्ष का, राहुल की सूची और ऑब्जर्वर्स क पैनल का होगा मिलान
RNE Special.
कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत अब राजस्थान में जिलाध्यक्षों की सूची को अंतिम रूप देना आरम्भ कर दिया है। इस माह के अंत तक सूची जारी होने के आसार है, इस कारण माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के लिए उलटी गिनती आरम्भ हो गयी है।
संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ऑब्जर्वर्स से वन टू वन चर्चा की। फिर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी बात हो गयी। अशोक गहलोत व सचिन पायलट के साथ विचार विमर्श हो गया। उसके बाद हर सीट के लिए पैनल बनाकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दिया गया है।
पैनल में कुछ जगह एक तो कुछ में दो या तीन नाम है। अब फैसला राहुल को करना है।
नया नाम भी हो सकता है:
राहुल की टीम ने भी अपने स्तर पर अलग से हर जिले के लिए एक नाम तय किया गया है। अगर वो नाम पैनल में है तो उसे तय कर लिया जायेगा। यदि नहीं है तो राहुल तय करेंगे नाम। इस तरह तय है कि पैनल के अलावा भी जिलाध्यक्ष के लिए कोई नाम आ सकता है