बिहार में आज सियासी पारा हाई रहेगा, मोदी व राहुल के दौरे, पहले चरण के मतदान के लिए दोनों गठबंधनों ने पूरी ताकत झोंकी
Oct 30, 2025, 08:19 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब एनडीए व महागठबन्धन ने पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को है, जिससे इस विधानसभा चुनाव का नरेटिव सेट होगा। भाजपा व कांग्रेस, अपने अपने गठबंधनों के लिए पूरा जोर लगा रहे है।
आज बिहार का सियासी पारा काफी हाई रहेगा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में चुनावी सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर व छपरा में चुनावी सभाएं होंगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नालंदा व शेखपुरा में चुनाव प्रचार की सभाएं हो रही है। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से इमरान प्रतापगढ़ी व कन्हैया कुमार भी कई जगहों पर चुनावी सभाएं करेंगे।