{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रभुलाल सैनी की पूर्व सीएम वसुंधरा से मुलाकात, सीएम व राधे मोहन की चर्चा

 

RNE Network.

अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने कल अपना नामांकन प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की उपस्थिति में दाखिल कर दिया। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कल दिन भर उम्मीदवार पर मंथन करती रही, मगर निर्णय नहीं हो सका।
 

भाजपा यह उप चुनाव एकजुटता से लड़ना चाहती है। इस कारण हर गुट से चर्चा की जा रही है। उसी वजह से उम्मीदवार चयन में देरी हो रही है। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधे मोहन दास अग्रवाल व सीएम भजनलाल के बीच भी कल प्रत्याशी के चयन के लिए लंबी बैठक हुई मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
 

कल ही  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से प्रभुलाल सैनी ने भी मुलाकात की। दोनों के बीच एक घन्टे से अधिक चर्चा हुई। सैनी भी टिकट के दावेदार है। भाजपा कोर कमेटी के कुछ सदस्यों के बीच भी कल भाजपा कार्यालय में चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार भाजपा अब कभी भी उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय कर सकती है