सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी ,फैसला आज दिल्ली में आलाकमान करेगा
Oct 22, 2024, 10:55 IST
RNE Network उप चुनाव को लेकर कांग्रेस में भी उथल पुथल है। कल जयपुर में हुई कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ और पैनल तैयार कर दिल्ली ले गए नेता। अब फैसला आलाकमान करेगा। बैठक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा सचिन पायलट को छोड़कर सभी नेता उपस्थित थे। पायलट विदेश दौरे पर हैं। बैठक के बाद पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि पार्टी राज्य में गठबंधन नहीं करेगी। न हमसे किसी ने इस विषय मे बात की और न किसी ने हमसे। उनका कहना था कि राज्य के नेता भी गठबंधन के पक्ष में नहीं है। बताया जाता है कि एक बड़े नेता ने बैठक में गठबंधन करने का पक्ष भी लिया मगर अन्य के इंकार करने पर गठबंधन न करने का निर्णय किया गया।