{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पीएम को अब एक ' अपमान मंत्रालय ' भी बना देना चाहिए, विपक्ष पर पीएम के बिहार के अपमान के आरोप पर प्रियंका का जवाब

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 6 नवम्बर को होना है। इसके लिए एनडीए व महागठबन्धन ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को लुभाने के लिए झोंक दी है। प्रचार चरम पर है।

एनडीए की तरफ से जहां पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व यूपी के सीएम आदित्यनाथ सक्रिय है, वहीं महागठबन्धन की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, इमरान प्रतापगढ़ी सक्रिय है।
 

जाहिर चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग भी तेज हो गयी है। सोनबरसा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की ओर से विपक्ष पर देश व बिहार का अपमान करने के आरोप पर तंज किया कि उन्हें ' अपमान मंत्रालय ' बनाना चाहिए ताकि उनका समय बर्बाद न हो। नोकरी या अन्य सवाल उठाने से देश का अपमान लगता है तो ' अपमान मंत्रालय ' आपको तलब कर सकता है।