प्रियंका के बेटे ने अवीवा से सगाई की, तस्वीर साझा की
Jan 3, 2026, 09:41 IST
RNE Network.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी दोस्त अवीवा बैग के साथ सगाई की है। इस सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टा पर शेयर कर रॉबर्ट वाड्रा ने सगाई की खबर पर मुहर लगाई है।
इंस्टा पर उन्होंने सगाई के दिन की तस्वीर और दूसरी तस्वीर दोनों के बचपन की पोस्ट की है। कैप्शन में उन्होंने केवल तारीख 19. 12 . 25 लिखी है। वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरा बेटा अब जीवन के एक नए पड़ाव में है और उसे अपनी जीवन साथी मिल गयी है। मैं उन्हें प्यार और ताकत से भरी जिंदगी के लिए दिल से आशीर्वाद देता हूं। वे इस सफर में साथ साथ चलें और साथ मिलकर आगे बढ़े।