{"vars":{"id": "127470:4976"}}

देवेंद्र फडणवीस की जीत पर सवाल, नोटिस जारी हुआ, फडणवीस के खिलाफ कोर्ट में याचिका, उस पर समन जारी हुआ

 
RNE Network. बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद कुमार राव की याचिका पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी किया है। प्रफुल्ल नागपुर साउथ वेस्ट सीट से 2024 का विधानसभा चुनाव फडणवीस से 39, 710 वोटों से हार गए थे। दायर याचिका में उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए फडणवीस की जीत को ' अवैध और शून्य ' घोषित करने की मांग की है। जस्टिस प्रवीण पाटिल ने गुरुवार को अपने चैम्बर में इस याचिका पर सुनवाई की और फडणवीस को नोटिस जारी किया।