राहुल गांधी व कमलनाथ की बंद कमरे में मुलाकात, दो घन्टे हुई बात, राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावना
Nov 20, 2025, 10:18 IST
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कल दिल्ली में बंद कमरे में लंबी मुलाकात हुई। इस मुलाकात से कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।
राहुल व कमलनाथ ने बंद कमरे में लगभग दो घन्टे तक बात की। राजनीतिक स्थितियों का विश्लेषण किया और आगामी राजनीतिक रणनीति पर निर्णय लिए। मध्यप्रदेश व देश की राजनीति में आने वाले दिनों में कुछ नया होने के आसार है, ये बात कांग्रेस सूत्रों ने जरूर कही है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में विशेष हलचल जरूर आरम्भ हो गयी है।