{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अररिया में जनसंपर्क के दौरान राहुल और बच्चे की बातचीत वायरल, बिहार में नन्हे युट्यूबर ने पूछा था राहुल से सवाल, तब मिला मजेदार जवाब

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और एक छोटे बच्चे की बातचीत ने चुनावी माहौल में हल्की मुस्कान भर दी।

अररिया में गुरुवार को हुए एक जनसंपर्क अभियान के दौरान राहुल गांधी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखता है कि एक मुस्कुराता हुआ बच्चा राहुल गांधी के पासआता है, राहुल रुक कर उससे बात करते है। उसका हाथ पकड़ते है और प्यार से उसके सिर पर हाथ फिराते है। बाद में उस बच्चे - जो स्तानीय युट्यूबर अर्श नवाज बताया जा रहा है, ने बताया कि उसने राहुल गांधी से पूछा, आप शादी कब करेंगे ? इस पर राहुल मुस्कुराते हुए बोले, जब मेरा काम पूरा हो जायेगा, तब शादी करूंगा।