{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पंजाब में राहुल गांधी की पुलिस अधीक्षक से बहस, पाक बॉर्डर से सटे गांवों में जाने को लेकर हुई तकरार

 

RNE Network.

पंजाब के गुरदासपुर में कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुलिस अधिकारियों से बहस हो गयी। राहुल गांधी गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे।

जैसे ही राहुल गांधी पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों की ओर बढ़ने लगे तो एसपी जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। एसपी ने राहुल गांधी को बताया कि आगे पाकिस्तान का बॉर्डर है और फेसिंग टूटी हुई है।
 

इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एसपी से कहा कि आप इंडियन टेरिटरी में मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते। इस एसपी ने कहा कि वहां सिक्योरिटी कंसर्न है।