{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राहुल गांधी दो दिन अमेठी व रायबरेली का दौरा करेंगे, दोनों जगह गांधी परिवार की परंपरागत राजनीतिक जमीन है

 
RNE Network. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राहुल इन दो दिनों में गांधी परिवार की परंपरागत राजनीतिक सीटों अमेठी व रायबरेली का सघन दौरा करेंगे। रायबरेली से तो खुद राहुल इस समय सांसद हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में वे वायनाड व रायबरेली, दोनों लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव जीते थे। जीतने के बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी और रायबरेली से सांसद रहे। इस तरह वे अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। राहुल 29 व 30 अप्रैल को अमेठी व रायबरेली का दौरा कर रहे हैं। इन दो दिनों में राहुल इन दोनों स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जनता की समस्याओ से रु ब रु होंगे।