- Rajasthan : SDM अमित चौधरी को थप्पड़ से आरएएस आक्रोशित, सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग
- Devli-Uniyara में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़
https://youtu.be/rF7gt2dH04A
RNE Jaipur. राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में देवली-उनियारा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना अब बवाल का रूप लेती जा रही है। प्रदेश के RAS अधिकारियों ने घटना पर आक्रोश जताया है।
सचिवालय में आपात मीटिंग बुलाई है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को ज्ञापन भी दिया है। RAS अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नरेश मीणा को गिरफ्तार नहीं किया तो पेन डाउन हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही कई अधिकारी-कर्मचारी संगठनों ने भी आरएएस एसोसिएशन का समर्थन किया है।
नीतू राजेश्वरी, RAS Association secretary आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया है।
इन अधिकारियों से कहा कि वे नरेश मीना के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्हें गिरफ्तार करें। गिरफ्तार नहीं होते हैं तो गुरुवार को पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। आरएएस एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में कई अन्य कर्मचारी संगठन भी उतर आए हैं। तहसील सेवा संघ, सचिवालय सहित अन्य कई कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन किया है।
Devli-Uniyara : अफसर को थप्पड़ मार मीणा बोले, सारी फोर्स यहां, आप "वो" काम करो..! https://youtube.com/shorts/THLDTR4HmCI?si=P2V2SuVCimVtaEF- SDM को सरेआम थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो से चर्चा में आए देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खुद मीणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है। इसमें जहां तनाव के कारण का जिक्र किया है वहीं बातों-बातों में मतदाताओं को ऐसा संकेत भी किया है जिसे देख-सुनकर लोग हैरान हैं। इस वीडियो में मीणा ने साफ कहा है कि जिले की सारी फोर्स यहां मेरे पास बैठी है। आप सभी लोग पूरी ताकत से "वो" काम कर लो।
यह भी पढ़ें : https://rudranewsexpress.in/devli-uniyara-independent-naresh-meena-slaps-sdm-amit-chaudhary-gudha-supporters-clash-in-jhunjhunu/