Rajasthan Vidhansabha : नेता प्रतिपक्ष जूली भाजपा पर हमला करते अर्जुनराम के बारे में ये बोले !
धीरेंद्र आचार्य
RNE Jaipur. राजस्थान विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच सात दिन से चल रहा गतिरोध टूटने के बाद गुरुवार शाम को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जहां अपनी बात रखी वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बजट पर चर्चा का जवाब दिया। https://youtube.com/shorts/6-rgQraSCJ0?si=BSzEndujROvEuior अपने भाषण की शुरुआत जूली ने जहां ‘उसूलों पर जहां आंच आये टकराना जरुरी है..’ काव्यपंक्तियां रखी। इसके साथ ही दलित को लेकर कांग्रेस पर लगाये गये आरोपों का जिक्र करते हुए भाजपा पर पलटवार कर दिया। कहा, देश में 21 जगह भाजपा की सरकारें हैं इनमें से एक भी दलित मुख्यमंत्री नहीं है। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दलित है। खुद की ओर इंगित करते हुए जूली बोले, राजस्थान में 75 साल में पहली बार नेता प्रतिपक्ष एक दलित बना है। यह भी कांग्रेस ने बनाया है। पिछली कांग्रेस सरकार में चार दलित और पांच आदिवासी मंत्री थे।