प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह को बनाया, निर्णय में लगा लंबा समय
Sep 30, 2025, 11:00 IST
RNE NETWORK.
हरियाणा में आखिरकार एक लंबे समय के बाद कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष भी बना दिया और पार्टी की कमान भी नये चेहरे के हाथों में दे दी। हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस वहां धड़ेबंदी से घिरी थी और बयानबाजी भी तीव्र थी। इस कारण ही विधानसभा का सत्र हो गया, मगर नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया।
हरियाणा में कुमारी शैलजा व भूपेंद्र हुड्डा के बीच टकराहट जग जाहिर है। उसके चलते ही कांग्रेस आलाकमान को निर्णय करने में देरी हुई। पार्टी नेतृत्त्व विधानसभा चुनाव हारने से राज्य के नेताओं से नाराज भी था। लेकिन अधिकतर विधायक नेता पद के लिए भूपेंद्र हुड्डा के साथ थे। ये निष्ठा वे जाहिर भी सार्वजनिक रूप से कर चुके थे।
आखिरकार कल कांग्रेस आलाकमान ने निर्णय किया और विधायक दल की कमान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को सौंप दी। वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को बनाया गया है।