{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बागी पूर्व विधायक रामपाल ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया

 

RNE NETWORK.

अटरू बारां के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामपाल मेघवाल ने अंता सीट से बागी बनकर नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन से भाजपा की टेंशन बढ़ गयी है। क्योंकि चुनाव में मेघवाल भाजपा को ही नुकसान पहुंचाएंगे। 

मेघवाल के बागी होकर नामांकन दाखिल करने से भड़के भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगा दिया है। राठौड़ ने कहा है कि जो भी नेता अनुशासनहीनता करेगा, उस पर कार्यवाही होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने रामपाल को खड़ा करवाया है। राठौड़ ने कहा कि हम बागियों को मना लेंगे।
पार्टी पर उपेक्षा का आरोप
पूर्व विधायक व बागी बनकर खड़े हुए रामपाल मेघवाल ने कहा है कि पार्टी की उपेक्षा के चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा। पार्टी से बगावत का सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो रिएक्शन देगी, उसे स्वीकार किया जायेगा। 
आज नामांकन की होगी जांच
नामांकन पत्रों की जांच आज गुरुवार को होगी। 27 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी होगी। 11 नवम्बर को मतदान तथा 14 नवम्बर को मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी।