{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सुले ने कहा, जरूरतमंदों को ही मिले आरक्षण, उनको आरक्षण मिले जिनको असल में आवश्यकता है

 

RNE Network.

शरद पंवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद व उनकी पुत्री सुप्रिया सुले ने आरक्षण को लेकर मुंबई ने नया बयान दिया है। महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के मध्य सुले का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

एनसीपी शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि आरक्षण केवल उन लोगों के लिए होना चाहिए, जिन्हें असल में इसकी आवश्यकता है। कोई शिक्षित व्यक्ति है और आर्थिक स्थिति अच्छी है तो उसके लिए आरक्षण की मांग करना उचित नहीं है।