{"vars":{"id": "127470:4976"}}

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने की जिम्मेवारी मोदी - नड्डा को, एनडीए की बैठक में उम्मीदवार तय करने का जिम्मा मोदी को दिया

 

RNE Network.

भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अब गतिविधियां तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने इस पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। ये चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफा देने के कारण हो रहा है।
 

गुरुवार को एनडीए के सभी दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई। संसदीय दल की इस बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा को उम्मीदवार तय करने के लिए अधिकृत किया गया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू ने बैठक के बाद यह जानकारी साझा की। उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितम्बर को होगा और इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।