{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, रेवदर के विधायक मोतीराम कोली को मोबाइल पर मिली धमकी

 

RNE Network.

राजस्थान में अब कांग्रेस के एक विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। धमकी का यह मामला सिरोही का है।

रेवदर से कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विधायक ने रेवदर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की है।
 

विधायक कोली ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर 12.57 बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया और जान से मारने की धमकी दी है। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में जिला मुख्यालय से कॉल लोकेशन व डिटेल मंगवाई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।