लालू यादव निर्विरोध बनेंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नामांकन के दौरान पत्नी राबड़ी देवी व तेजस्वी रहे साथ

 
LALU YADAV FILING NOMINATION

RNE, NETWORK .

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आज पटना में लालू प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया। राष्ट्रीय परिषद की बैठक 5 जुलाई को बापू भवन, पटना में है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होगी।

आज जब लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने आये तो उनके साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य कई आरजेडी नेता थे। अब लगभग यह तय हो गया है कि लालू यादव एक बार फिर से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होंगे।