{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर राजद सुप्रीम कोर्ट पहुंची, राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में मतदाता सूची स्पेशल इंटेसिव रिवीजन के चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।
 

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फैसले को चुनोती दी है। 
 

मनोज झा ने चुनाव आयोग के उस निर्णय को खारिज करने की मांग की है, जिसमें आयोग ने बिहार में विशेष सघन पुनरीक्षण प्रक्रिया को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है। राजद का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ महीनें पहले इस तरह की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है।