{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मिराया वाड्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचे प्रियंका व राहुल, प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के बावजूद लंदन गये रॉबर्ट वाड्रा

 

RNE Network.

लंदन में पढ़ रही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी व रॉबर्ट वाड्रा की सुपुत्री मिराया वाड्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने पूरे परिवार के साथ मामा राहुल गांधी भी लंदन पहुंचे। प्रियंका के पुत्र भी इस अवसर पर वहां उपस्थित थे।

मिराया की ग्रेजुएशन सेरेमनी के इस अवसर पर पूरे परिवार ने एक साथ फोटो खिंचवाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए। कांग्रेस सांसद प्रियंका की पुत्री मिलाया ने इस अवसर पर खास तौर से सफेद साड़ी पहनी। विदित रहे कि रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने नोटिस देकर बुलाया हुआ था मगर वे अपनी बेटी के इस खास आयोजन में शामिल होने लंदन पहुंचे।