{"vars":{"id": "127470:4976"}}

योगी की तारीफ महंगी पड़ी सपा विधायक पूजा पाल को, पार्टी ने किया निष्काषित

 

RNE, NETWORK .

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को महंगा पड़ा है। पार्टी ने इस तारीफ पर उनको पार्टी से निकाल दिया है। समाजवादी पार्टी से निष्काषित पूजा पाल ने कल कहा कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक रूप से प्रशंषा करने और अतीक अहमद को माफिया कहने के कारण पार्टी से निकाला गया है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनको पार्टी से निकालने के बाद कहा था कि वे अपना भाजपा में टिकट पक्का करने के लिए इस तरह बोल रही है। मेरी कामना है कि वे अपना भाजपा में टिकट पक्का कर लें।