{"vars":{"id": "127470:4976"}}

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को कोर्ट से राहत, भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है

 

RNE Network.

समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से एक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खां को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एक गम्भीर मामले में कोर्ट ने उनको बरी कर दिया है। आजम खां अपने बयानों के कारण सदैव चर्चा में रहे है। वे मुलायम सिंह यादव के बहुत करीबी थे।
 

रामपुर के सिविल लाइंस थाने में छह साल पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर दर्ज भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुनवाई में साक्ष्य के अभाव में आजम खां को बरी कर दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एसडीएम सदर पी पी तिवारी की ओर से मामला दर्ज कराया गया था।