{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने विदेश विभाग अध्यक्ष पद छोड़ा, सदस्यता बरकरार

 

RNE Network.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कल पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। आनंद शर्मा ने करीब एक दशक तक विभाग का नेतृत्त्व किया।
 

इस्तीफे को लेकर वरिष्ठ नेता शर्मा ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया है ताकि विभाग का पुनर्गठन हो सके और पार्टी में युवा नेताओं को शामिल किया जा सके। 
 

हालांकि आनंद शर्मा कांग्रेस के सदस्य बने हुए है। शर्मा ने विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा है कि मुझे ये जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी नेतृत्त्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं। वे कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के सदस्य बने हुए है।