भाजपा नये चेहरों पर अधिक दाव लगाएगी, बिहार कोर कमेटी की बैठक में शाह व प्रधान शामिल हुए
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने अभी तक नहीं किया है। उसके बावजूद भी सभी दल उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में जुट गए है। बिहार में इस बार एनडीए व महागठबन्धन के बीच मुख्य मुकाबला है। प्रशांत किशोर भी अपनी नई पार्टी के साथ मैदान में है।
कांग्रेस ने 24 सितम्बर को अपनी सीडब्ल्यूसी की बैठक पटना में की। इसी दिन चुनाव समिति की बैठक कर उम्मीदवार चयन का काम शुरू किया। भाजपा ने कल शनिवार को पटना में कोर कमेटी की बैठक कर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया आरम्भ की।
भाजपा ने पैनल बनाया:
भाजपा बिहार में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटें जेडीयू सहित सहयोगी दलों को दी जाएगी। कल शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें गृहमन्त्री अमित शाह व चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए। इस बैठक में उम्मीदवार चयन पर चर्चा हुई।
एक सीट पर तीन का पैनल:
कोर कमेटी ने 100 सीटों के लिए उम्मीदवार चयन पर बात की । एक सीट पर 3 - 3 नाम का पैनल बनाया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति इन मे से एक मजबूत उम्मीदवार का चयन करेगी। अंतिम मोहर केंद्रीय चुनाव समिति ही लगायेगी।
एक तिहाई के टिकट कटेंगे:
भाजपा मौजूदा विधायकों में से एक तिहाई के टिकट काटने की तैयारी कर रही है ताकि एन्टीनकम्बेंसी को काबू किया जा सके। जिनकी सर्वे में खराब रिपोर्ट आई है, उनके टिकट काटे जाएंगे। जातिगत समीकरण को टिकट वितरण में देखा जाएगा। जिलेवार उसकी वर्किंग की गई है।
नयों को अधिक मौका:
कल अमित शाह व धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार के नेताओं से चर्चा की और नए लोगों को अधिक संख्या में चुनाव लड़ाने की रूपरेखा बनाई।