कुछ कांग्रेस नेता भी महागठबंधन की हार के लिए जिम्मेदार
Nov 18, 2025, 10:27 IST
RNE NETWORK
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार पर पहली बार मुंह खोला है। उन्होंने हार के लिए आरजेडी नेता व सीएम फेस तेजस्वी यादव को जिम्मेदार मानने से इंकार कर दिया है।
पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आरजेडी में कुछ जयचंद थे, जिनके कारण गठबंधन को हार मिली। पूर्णिया सांसद ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के भी कुछ नेता इस बड़ी हार के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। उनके कारण न केवल कांग्रेस अपितु महागठबन्धन को भी बड़ा भारी नुकसान हुआ है।