पहलगाम हमले पर जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र आज, सीएम उमर अब्दुल्ला देंगे हमले पर जवाब, सुरक्षा पर होगी बात
Apr 28, 2025, 10:48 IST
RNE Network. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आग्रह पर एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। ये विशेष सत्र एक दिन का होगा। जम्मू कश्मीर विधानसभा के इस विशेष सत्र में आतंकी हमले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा। इस आतंकी हमले पर सीएम उमर अब्दुल्ला जवाब देंगे। सभी विधायक राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। सिंधु जल समझौते को समाप्त करने पर भी विधानसभा में बात हो सकती है। क्योंकि सीएम उमर अब्दुल्ला भारत सरकार के इस जल संधि को निरस्त करने के निर्णय का पहले ही समर्थन करते हुए कह चुके हैं कि ये समझौता कश्मीर के हितों के विपरीत है।