स्थायी समितियों का कार्यकाल 2 साल करने की तैयारी, कईयों के साथ कांग्रेस के शशि थरूर को भी फायदा मिलेगा
Sep 28, 2025, 08:37 IST
RNE Network.
केंद्र सरकार ने संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार इन समितियों का कार्यकाल 2 साल तक बढ़ा सकती है।
अभी इन समितियों का कार्यकाल एक साल का होता है और हर साल नये सिरे से पुनर्गठन होता है। ऐसे में इनकी कार्यप्रणाली में निरंतरता की कमी देखी जाती है और कई बार महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा अधूरी रह जाती है।
राजनीतिक असर:
केंद्र सरकार यदि संसद की इन स्थायी समितियों का कार्यकाल बढ़ाकर 2 साल करती है तो उसका राजनीतिक असर भी देखने को मिलेगा। कांग्रेस नेता शशि थरूर विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष है। ऐसे में उनका भी कार्यकाल बढ़ जायेगा। जबकि ऑपरेशन सिंदुर के बाद विदेश गये प्रतिनिधि मंडल में उनके जाने के बाद से उनकी कांग्रेस से दूरियां बढ़ी है।