{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आज होगा स्वराज सम्मेलन, निकाय चुनाव में देरी और परिसीमन पर बनेगी रणनीति

 

RNE Network.

प्रदेश कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्वराज सम्मेलन होगा। जिसमें निकायों के चुनाव में हो रही देरी व परिसीमन के विरुद्ध आंदोलन की रणनीति बनाने को लेकर चर्चा होगी।
 

इसके अलावा स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण, ग्राम सभा, वार्ड समितियों के गठन, सोशल ऑडिट, दो बच्चों के नियम की बाध्यता हटाने जैसे मुद्धों पर भी मंथन होगा।
 

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पंवार, उपाध्यक्ष कुणाल बनर्जी, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, संगठन प्रदेशाध्यक्ष सी बी यादव एवं एआईसीसी सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।