BIKANER : जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खाजूवाला सीमांत क्षेत्र का किया निरीक्षण, सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से की चर्चा
मधु आचार्य 'आशावादी'
RNE, BIKANER . जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने शनिवार को खाजूवाला के सीमांत क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ और सेना के अधिकारियों से सीमांत क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा के मापदंडों की समीक्षा की और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त सतर्कता रखने के निर्देश दिए।