तेजप्रताप यादव का बंगाल और यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान, लालू के बड़े बेटे ने पूरे देश में चुनाव लड़ने की बात कही
RNE Network.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। तेजू भईया 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपनी पार्टी को उतारने का निर्णय किया है।
आरजेडी व लालू परिवार से बेदखल किये गए तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी बना बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, मगर एक भी सीट नहीं जीत पाये। यहां तक कि तेजू भईया खुद भी विधानसभा चुनाव हार गए।
हार के बाद बिहार में बनी एनडीए की सरकार को तेजप्रताप यादव ने नैतिक समर्थन की घोषणा की। केंद्र सरकार ने उनको विशेष सुरक्षा भी दी। अब यदि वे बंगाल में चुनाव लड़ते है तो वे टीएमसी का नुकसान करेंगे और फायदा भाजपा को मिलेगा। बंगाल में बड़ी संख्या में बिहारी वोटर है, जिनका जुड़ाव टीएमसी यानी ममता दीदी से है। ममता व लालू के राजनीतिक रिश्ते भी मजबूत है। हर चुनाव में लालू टीएमसी का समर्थन करते है।